भयानक सरदर्द से परेशान एक महिला, इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंची थी. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसके कान से जिंदा मकड़ी को निकाला है.
साउथ वेल्स निवासी विक्टोरिया प्राइस समुद्र में स्विमिंग कर घर लौटी थी. तब से ही उन्हें तेज़ सर दर्द की शिकायत होने लगी थी. जिसके बाद विक्टोरिया डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंची थी. जहाँ डॉक्टर द्वारा उनके कान से इलाज के दौरान ज़िंदा मकड़ी को निकाला गया. संभवत समुद्र में नहाने के दौरान यह मकड़ी विक्टोरिया के कान में घुस गयी थी.
मकड़ी ने विक्टोरिया के कान के अंदर ही अपना घर बना लिया था. जिस वजह से उन्हें तेज़ सरदर्द हो रहा था. विक्टोरिया साउथ वेल्स पुलिस में आईटी ट्रेनर के पद पर कार्यरत है.
0 Comments