हैम्पशायर के पोट्र्समाउथ में रहने वाली 20 वर्षीय मेगन क्लारा एक सिंगल माँ हैं. क्लारा के पास कमाई का कोई भी बड़ा साधन नही है. वह एक साधारण सी नौकरी के जरिए महीने में सिर्फ 240 पाउंड कमा पाती हैं. इतनी सी कमाई से वो जैसे तैसे अपने घर का खर्च ही चला पाती हैं.
इन हालातों के चलते क्लारा का बेटा अक्सर उदास रहता था. उसे अपने मनपसंद गिफ्ट नहीं मिल पाते थे. क्लारा भी अपने बेटे को सस्ते गिफ्ट दे कर ऊब चुकी थी और अपने बेटे के लिए कुछ ख़ास करना चाहती थी. इसी ख्वाहिश के चलते क्लारा ने अपने बेटे की ख़ुशी के लिए खुद को बेच दिया. यानी वह पोर्न स्टार बनाने की राह पर निकल पड़ी.
अपने शरीर को बेच क्लारा अब महीने के 1500 पाउंड कम लेती हैं. इन पैसो से उन्होंने अपने बेटे को क्रिसमस पर एक जोरदार महंगा तोहफा दे डाला. इस तोहफे को देख क्लारा का बेटा ख़ुशी से उछल पड़ा. अब उसके पास भी अपने दोस्तों के समान अच्छे अच्छे खिलोने हैं. अपने बेटे के चेहरे पर मुस्कान देख क्लारा खुश भी हैं.
0 Comments