पेड़ तो आपने जगलों और अपने आस पास खूब देखें होंगे,लेकिन आज हम आपकों एक ऐसा खास पेड़ के बारें में बताने जा रहे है,जिसके बारें में आप लोगों ने शायद ही सुना हो और वो पैसे वाला पेड़ हैं..जी हां आप ये सुन कर हैरान हो गए ना,लेकिन ये सच्च है।
आपने अपने घर में पापा और बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि पैसे पेड़ पर नहीं उगा करते। पर ब्रिटेन का ये पेड़ इसे गलत साबित कर रहा है। ये पेड़ सिक्कों से जड़ा हुआ है और पीक डिस्ट्रिक्ट में मौजूद है।
करीब 1700 साल पुराने इस पेड़ पर पैसे उगे नहीं हैं, पर हजारों की संख्या में सिक्के जड़े हुए हैं। खास बात ये है कि यहां सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं दुनियाभर के अलग-अलग देशों के सिक्के लगे हुए हैं। आईये आगे कि स्लाइड्स में बातते है कि आपकों इस पेड़ में क्यों लगे हुए हैं.
0 Comments