इस मंदिर में प्रसाद की जगह दी जाती है चप्पल

भारत में ऐसी कोई जगह नहीं जहां मंदिर ना हो। यहां हर शहर, गांव में आपको कहीं ना कहीं मंदिर देखने को मिल जाएंगे। हर मंदिर की अलग की कहानी है। लेकिन आज ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे। भारत में एक ऐसा मंदिर भी जहां प्रसाद के तौर चप्पल मिलती है। 

भगवान के प्रति इंसानी आस्था ऐसी है कि मंदिरों में चप्पल, जूते रखने की बात तो दूर हम सपने में भी ऐसे ख्याल आने को गुनाह मानते हैं। जी हां, इस मंदिर में मां दुर्गा को नई चप्पल और सैंडिल चढाई जाती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक मंदिर है। इस मंदिर का नाम जीजी बाई का मंदिर है। जब यहां बडी मात्रा में चप्पल जमा हो जाती हैं तो आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में बांट दी जाती हैं। 

चप्पल के साथ टोपी और घडी भी चढाते हैं... गर्मी के मौसम में इस मंदिर में देवी मां के भक्त चप्पल के साथ-साथ चश्मा, टोपी और घडी भी चढाते हैं। मंदिर के सेवक बताते हैं कि यहां मां दुर्गा की देखभाल एक बेटी की तरह होती है।

Post a Comment

0 Comments