विमान कंपनियां अपने पैसेंजर को बेहतर से बेहतर सर्विस देना चाहती हैं. प्रतिस्पर्धा के माहौल में हर एक कंपनी दूसरी कंपनी से बेहतर सेवा देकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक यानि पैसेंजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं उन्हीं में से एक है वियतनाम की एयरलाइन VietJet जो कि दुनिया भर में ‘बिकिनी एयरलाइन’ नाम से जानी जाता है और यह जल्द ही अपनी सेवायें भारत में भी शुरु करने वाली है.
अपने एयर होस्टेज के ड्रेस को लेकर अक्सर विवादों में बनी रहने वाली यह VietJet एयरलाइन दुनिया की सबसे जल्दी ग्रो करने वाली एयरलाइन कंपनियों में एक है. खबर है कि यह कंपनी जल्द अपनी सेवाएं भारत में शुरू करने वाली है.
एयरलाइन ने इस बारे में कहा है कि अब उनकी फ्लाइट्स नई दिल्ली से वियतनाम के Chi Minh City तक शुरू होगी. उम्मीद है कि ये सेवा इसी साल जुलाई या अगस्त के महीने में शुरु हो जायेगी.
इसे एक महिला उद्यमी Nguyen Thi Phuong Thao चलाती हैं. और उन्होंने ही इस एयरलाइन की एयर होस्टेज का ड्रेस कोड चुना है. हाल में ही ये एयरलाइन फुटबॉल टीम के स्वागत में एयर होस्टेज को Lingerie पहनाने के लिए चर्चा में रही थी.
VietJet वियतनाम की पहली प्राइवेट एयरलाइन है. और ताजा आंकड़ों की बात करें तो VietJet के विमान अभी घरेलू और विदेश में करीब 60 रूट पर ऑपरेट होते हैं. ये एयरलाइन अपने नये ड्रेस कोड और बिकिनी कॉन्सेप्ट की वजह से बहुत कम समय में देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गयी है.
0 Comments