शिवलिंग के आकार में बसा है ये छोटा सा देश

भगवान के अस्तित्व को लेकर हर किसी ने अपने-अपने तरीके से व्याख्या दी है कोई कहता है कि भगवान मंदिरों में वास करते हैं, तो कोई भगवान को कण-कण में विराजते हुए देखते हैं। उनके अस्तित्व को लेकर आज भी बहस चल रही है, किंतु विश्व में एक ऐसा शहर है जहां भगवान के होने की पुष्टि तो नहीं मिलती लेकिन जिस तरह का आकार उस शहर का है इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता। यहां बात हो रही है इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी भगवान शिव के शिव लिंग के आकार का है। 
यह पहले शिव को समर्पित एक मंदिर था। ऐसा सुन कर थोड़ी देर के लिए तो कोई भी चौंक जाएगा। शायद हम इस संबंध में यकीनन कुछ न कह पाए, लेकिन इतिहासकार पी.एन.ओक ने अपने शोध में यह दावा किया है।

Post a Comment

0 Comments