इस तरह ये अभिनेत्री शूटिंग के दौरान गंगा में डूबते डूबते बचीं

हॉलीवुड अभिनेत्री टैमी बार्टिया इन दिनों उत्तरप्रदेश के वाराणसी में है। अभिनेत्री टैमी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी जान पर बन आई। टैमी बार्टिया इन दिनों डायरेक्टर अतुल गर्ग की आने वाली फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ पीकॉक’ की शूटिंग कर रही थीं तभी उनकी जान पर बन आई। 
दरअसल, डायरेक्टर और कैमरामैन फिल्म की यूनिट के साथ गंगा में एक सीन फिल्मा रहे थे उसी दौरान अतुल गर्ग को महसूस हुआ कि टैमी पानी में डूब रही हैं। इसके बाद यूनिट ने बिन देर किए टैमी को पानी में डूबने से बचा लिया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, डायरेक्टर अतुल गर्ग ने टैमी से जुड़े वाकया की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने अपने असिस्टेंट की तारीफ की है और कहा है कि उसके प्रयासों के कारण हादसा होने से बच गया।

Post a Comment

0 Comments