वैश्या को आज भी समाज में अच्छी नजर से नहीं देखा जाता है. चाहे फिर व्यक्ति अपनी तन्हाई के लिए उसका इस्तेमाल करता हो या फिर अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए. लेकिन लोग उसे समाज में जगह नहीं देना चाहते है. सेक्स वर्कर्स की भी अपनी एक जिंदगी होती है और वे इसे जीने को मजबूर है. आज जब उनसे कुछ बात हुई तो उन्होंने अपनी जिंदगी की कुछ अहम बातें साझा की. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि जब कोई ग्राहक उनके पास आता है तो उसकी फरमाइशे कितनी अजीब होती है या वह उनके साथ कैसे रहता है.
आइये जानते है क्या कहते है ग्राहक :-
* एक सेक्स वर्कर ने बताया कि उसका एक ग्राहक है जो उसके पास आता है और उसे कपडे उतारने को कहता है. फिर उसे एक नजर से देखता रहता है.
* एक महिला का कहना है कि एक ग्राहक उससे एक ग्लास में पेशाब करवाता था और बदले में 200 डॉलर यानी 13 हजार रूपये देता था.
* एक ने बताया कि एक ग्राहक सिर्फ अनेचुरल सेक्स कि मांग करता था और इच्छा पूरा होने पर वह मोटी रकम देता था.
* सेक्स वर्कर यह भी बताती है कि एक ग्राहक आता था जो एक कमरे में तकरीबन 7 लड़कियों को नग्न अवस्था में खड़ा कर देता था. उसके बाद उनके बीच में खड़ा होकर हस्तमैथुन करता था.
* एक वैश्या ने बताया कि कई लोग ऐसे भी आते है जो जानवरों से भी बुरा बर्ताव करते है. लेकिन उन्हें यह सब भी सहना होता था.
0 Comments