उस वक़्त की कॉल गर्ल रही ये एक्ट्रेस, आज है बड़ी स्क्रीनराइटर

बॉलीवुड दुनिया अपने आप में बड़ी विचलित सी दुनिया है. यहाँ ऐसे स्थानों से लोग आते है जिसके बारे में सोचना असंभव है. हम एक ऐसे शख्स की बात कर रहे है जो इस स्थति से गुजर चूका है. हम बात कर रहे है फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती शगुफ्ता रफीक की जो दुखो के पहाड़ से गुजर चुकी है।

अभी शगुफ्ता की उम्र 56 साल है, उन्होंने महेश भट्टके साथ भी काम किया क्योकि वो एक लेखक थी|इन्होने बहुत फिल्मो की कहानी लिखी है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. 

शगुफ्ता अपनी माँ को नहीं जानती थी बस ऐसे ही एक साहरे से दुसरे साहरे बड़ी होती गयी ओर बाद में 15 की उम्र में वेश्याव्रती में चली गयी। 

Post a Comment

0 Comments