इस शख्स ने लुटा दी एक कबूतर पर अपनी पूरी कमाई

दुनिया में अपने कई तरफ की महँगी चीजों के बारे में सुना होगा. कोई भी चीज महंगी अपनी स्पेशलिटी के कारण होती है. दुनिया में आए दिन किसी न किसी बहुमूल्य चीजों की नीलामी होती है और उन्हें कोई न कोई रईस सबसे अधिक बोली लगाकर खरीद लेता है. 
दुनिया की अब तक की सबसे महंगी चीज पाब्लो पिकासो की 1995 की पेटिंग है. हाल ही में एक कबूतर की नीलामी हुई है. जो कि दुनिया का सबसे महंगा कबूतर है.
दुनिया का यह सबसे महंगा कबूतर बेल्जियम का है जिसका नाम बोल्ट है. हाल ही में एक नीलामी में इस कबूतर को चीनी कारोबारी ने दो करोड़ रुपए की आखिरी बोली लागकर खरीद लिया है. अब आप यही सोच रह होंगे की ऐसी क्या खास बात है इस कबूतर में जो ये इतना महंगा है ,यह कबूतर उड़ने के साथ-साथ तेज दौड़ने में बहुत कारगर है. यह कबूतर हवा में कई घंटो तक उड़ान भर सकता है. 
यह दुनिया के अन्य कबूतरों से काफी भिन्न खासियतें है. इसी वजह यह कबूतर इतना महंगा है.  इस महंगी बोली ने कबूतर ने ग्लोबल आइकॉन बना दिया है. दुनिया भर की मीडिया के बीच अब यह कबूतर सुर्ख़ियों का केंद्र बना हुआ है. 

Post a Comment

0 Comments