वैसे तो दुनिया में जानवरों को प्यार करने वाले बहुत से लोग मिल जाएंगे, वहीं बिल्ली से प्यार करने वालों की भी इस दुनिया में कमी नहीं है.
हमारे देश में तो कोई खूबसूरत सा जानवर अगर सड़कों पर घूम रहा हो तो लोग उसको घर ले आते है और पालते है लेकिन कनाडा की सड़कों पर काफी समय से ये बिल्ला ऐसे ही घूम रहा है.
हमारे देश में तो कोई खूबसूरत सा जानवर अगर सड़कों पर घूम रहा हो तो लोग उसको घर ले आते है और पालते है लेकिन कनाडा की सड़कों पर काफी समय से ये बिल्ला ऐसे ही घूम रहा है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बिल्ले को किसी तरह की बीमारी है जिसके कारण यह इतना मोटा दिखाई देता है.
रोड पर चलते हुए इस बिल्ले का टशन भी देखने लायक ही होता है. इस बिल्ले का ट्विटर पर पेज भी बना है जो 'buff cat' के नाम से है, जिसमें इसके 17 हजार फॉलोवर और इसके फॉलोवर की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं कनाडा में यह बिल्ला इतना वायरल हो गया है कि इसके MeMe भी बनाने शुरू कर दिए है.
अपने बॉस के साथ बैठा यह बफ बिल्ला. जुरासिक पार्क अगली बार बनेगी तो इस बिल्ले के ऊपर ही बनेगी
0 Comments