अपने पिता से शादी करना यहाँ की परम्परा में शामिल

दुनिया में कई जनजातियां ऐसी हैं जिनमें अजीबोगरीब रिवाज आज भी चले आ रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि बांग्लादेश में एक ऐसी जनजाति है. जहाँ एक लड़की को अपने पिता से शादी करनी पड़ती है. सोचने में काफी भद्दा लग रहा है कि एक पिता अपनी बेटी से कैसे शादी कर सकता है. पर बांग्लादेश के मंडी जनजाति में यह एक आम बात है. यहाँ पिता अपने बेटी से ही  शारीरिक सम्बन्ध बनाता है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो बांग्लादेश की मंडी जनजाति में ऐसा एक वाकिया देखने मिला. जहां 30 साल की ओरोला डालबोट ने अपनी जीवन के बारे में बताया. ओरोला के अनुसार उसके पिता की मौत उस वक़्त हो गई थी तब वह बहुत छोटी थी. ओरोला इतनी छोटी थी कि उसकी उसकी माँ ने दूसरी शादी नॉटेन नाम के शख्स से कर ली थी. ओरोला शुरू से ही नॉटेन को पसंद करती थी और सोचती थी कि उनकी माँ कितनी किस्मत वाली है. जिसे नॉटेन जैसा पति मिला है. लेकिन एक दिन किशोर ओरोला को पता चला कि उनके पिता ही उसके पहले पति हैं. तो जानकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. 
बाद में पता चला कि ओरोला जब 3 साल की थी तब ही उसकी शादी नॉटेन से शादी कर दी थी . दरअसल यहाँ एक परंपरा है जिसके मुताबिक, अगर किसी महिला का पति कम उम्र में गुजर जाता है तो उसकी शादी परिवार के कम उम्र के किसी अन्य सदस्य से करवा दी जाती है ओरोला की मां के साथ भी यही हुआ था। ऐसे में कम-उम्र के नए पति की शादी उसकी होने वाली पत्नी की बेटी के साथ भी एक ही मंडप में करवा दी जाती है. इस परंपरा के मानाने के पीछे कहा जाता है कि महिला और और उसकी बेटी का ख्याल नया पति अपनी पत्नी के जैसे ही रखता है. 

Post a Comment

0 Comments