परेशान शख्स ने प्राइवेट पार्ट में डाला 1 फुट लंबा बैंगन

भारत ही नहीं दुनिया में भी कई ऐसे लोग है जो खुद के साथ कोई स्वास्थ्य से संबंधित समस्या होने के बाद डेढ़ अक्कल लगाते है.इसी डेढ़ अक्कल के बाद लेने के देने पड़ जाते है. कई लोग खुद को डॉक्टर समझने लगते है और खुद का ही इलाज करने की कोशिश करते है. ऐसी ही एक खबर हाल ही में चीन से मिली है जिसमें डेढ़ अक्कल लगाने के बाद एक आदमी की जान खतरे में पड़ गई.
चीन में 50 साल का एक शख्स कब्ज की बीमारी से कई सालों से पीड़ित था. उसने कई डॉक्टरों को भी दिखाया और दवाइयां भी खाई लेकिन उसे कुछ फायदा नहीं हो रहा था. शख्स का दर्द हद से ज्यादा बढ़ने के बाद उसने 12 इंच यानी 1 फुट का बैगन अपने रेक्टम में डाल दिया. आँतों में बैगन फंसने के बाद युवक का इलाज उसकी जान पर बन गया. 
शख्स की इस हरकत के बाद उसे जोरो का दर्द हुआ, और उल्टियां होनी शुरू हो गई. इसके बावजूद भी शख्स अपने घर में दो दिनों तक बंद ही रहा. अंत में जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया तो उसने डॉक्टरों से मदद ली और शख्स के पेट से डॉक्टरों ने सर्जरी कर 1 फिट के बैगन को बाहर निकाला.  युवक की ऐसी हालत देखकर चीन के डॉक्टर भी हैरान हो गए थे. 

Post a Comment

0 Comments