साल 2009 में जब इस 13 वर्षीय लड़के की बाप बनने की खबर सभी ने सुनी थी तो हर कोई हैरान हो गया था. जिसने भी ये खबर सुनी वो सुनकर दंग रह गया और उसका विश्वास कर पाना मुश्किल हो गया. इस लड़के के नाम एल्फी हैं और इसके पिता बनने की जानकारी सही हैं क्योकि खुद एक मैगज़ीन ने इस लड़के की कहानी छपी थी.
दरअसल जब एल्फी 12 साल का था तब उसे 15 साल की एक लड़की से प्यार हो गया था और महज एक साल बाद वो पिता बन गया था. एल्फी की एक तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमे वो अपने बच्चें का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहा था, इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया था.
एल्फी की गर्लफ्रेंड बच्चा होने के एक साल बाद उसे छोड़कर चली गई. उसने किसी और से शादी कर ली. खास बात तो ये हैं कि इतनी सी उम्र में जब एल्फी को पता चला कि वो बाप बनने वाला हैं तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट किया और इस बच्चें को जन्म देने का निर्णय लिया.
एल्फी की गर्लफ्रेंड ने तो एबॉर्शन करवाने की बात कही थी लेकिन एल्फी ने इस बात से इंकार करते हुए कहा था कि, 'मैं इस बच्चे की जिम्मेदारी लूंगा.' इतनी सी उम्र में एल्फी ने अपने बच्चें की जिम्मेदारी संभल ली. गर्लफ्रेंड के चले जाने के बाद एल्फी नशे की लत में डूब गया जिसके बाद उसे छोटी उम्र में ही जेल भी जाना पड़ा.
0 Comments