नेकी की दीवार : ज्यादा हैं तो हैंगर पर लटकाएं, जरुरत हो तो ले जाएं

नई दिल्ली।  राजस्थान के भीलवाड़ा में एक एेसी दीवार देखने को मिलेगी जहां से कई बेसहारों को मदद मिलेगी। इस दीवार को रंग-रोगन कर कुछ इस तरह आकर्षक बनाया गया है कि आपके पास यदि कुछ देने को हैं तो वहां रखकर चले जाइए या फिर जरूरत है तो वहां से ले जाइए। 

ईरान की तर्ज पर हुई एेसी ही पहल के चलते शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में एक दीवार को नगर विकास न्यास की मदद से 'नेकी की दीवार' बनाया जा रहा है। इस दीवार के माध्यम से सेवा के काम में मोहल्ले के लोग बढ़-चढ़कर आगे आए हैं। 

ईरान में पिछले कुछ समय से लोगों ने ऐसी दीवारें तैयार की हैं। इस दीवार पर जरूरतमंदों के लिए लोग कपड़े टांग कर चले जाते हैं। इसी तरह जरूरत वाले लोग यहां से कपड़े ले जाते हैं। यह चलन देखते ही देखते ईरान के कई बड़े शहरों और कस्बों में फैल गया। इन दीवारों को 'वॉल ऑफ काइंडनेस' कहा जाता है। अब लोगों ने सिर्फ कपड़े ही नहीं, किताबें और खाने-पीने का सामान भी इन पर रखना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया में ईरान के समाज की इस अनूठी पहल की चर्चा हो रही है।

Post a Comment

0 Comments