ये हैं दुनिया की सबसे मंहगी बाइक, इतने करोड़ है कीमत

नई दिल्ली। जूलरी कंपनी Bucherer और बाइक स्पेशलिस्ट Bündnerbike ने मिलकर हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन बाइक को पेश किया है। ये बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक है। कीमत सुनकर आप सन्न रह जाएंगे, क्योंकि कीमत एक करोड़, या 5 करोड़ नहीं बल्कि 12.2 करोड़ रुपये रखी गई है, इसे बनाने में 104 दिन से भी ज्यादा का वक्त लगा है। हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन को Bucherer और Bündnerbike के 8 लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है। इस बाइक को स्विटजरलैंड में पेश किया गया।

जहां तक फीचर्स की बात है तो ये बाइक, ब्लू एडिशन Harley-Davidson Softail Slim S पर बेस्ड है। हालांकि बनने के बाद ये बाइक वास्तविक हार्ले की तरह नहीं दिखाई दे रही है. इसके फ्रेम और रिम्स कस्टम मेड हैं. काफी सारे पार्ट्स गोल्ड प्लेटेड हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक में राइट साइड एक वॉच भी रखी गई है. ये पहली ऐसी बाइक है जिसमें फैक्टरी से वॉच दी गई है।

इस बाइक के काफी सारे हिस्सों में प्रीमियम मेटल और जूलरी का उपयोग किया गया है. इसके फ्यूल टैंक में 5.40 कैरेट डिजलर रिंग दिया गया है। खासतौर पर बनाए गए Carl F. Bucherer वॉच को इंजन के वाइब्रेशन से बचाने के लिए इसे एक सिलिकॉल रिंग से बने एक स्पेशल होल्डर में पैक किया गया है. Harley-Davidson Softail Slim S की इंजन की बात करें तो इसमें 1.8-लीटर एयर कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 128Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक की वास्तविक कीमत करीब 13 लाख रुपये है। इस बाइक को ब्लू-एडिशन इसलिए कहा गया है क्योंकि पूरी बाइक को ब्लू-कलर स्किम वाला ही रखा गया है. इस बाकक में 6 लेयर की सीक्रेट कोटिंग की गई है। तो ये है अबतक की दुनिया की सबसे महंगी बाइक।

Post a Comment

0 Comments