
इस तरह के रिश्तों को जैसे तैसे अब समाज ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन इस नए मामले में एक महिला ने किसी लड़के या लड़की से नही बल्कि एक भूत से शादी कर ली है। इन मौहतरमा का नाम अमैंडा है। जिन्होंने 18वीं सदी के भूत से शादी की है।
भूत ने बनाया 5 बच्चों की मां
अमैंडा 5 बच्चों की मां है,मगर उनका दावा है कि उन्होंने आज तक कभी किसी शख्स के साथ कोई संबंध नही बनाया है। यह सभी बच्चें उनके और व उनके भूतिया पति के है। पिछले सात सालों से वो उसके साथ संबंध बना रहा है। अमैंडा उसे जैक के नाम से पुकारती है और बताती है कि जैक काले रंग का है और उसके काले बाल है।
अमैंडा ने ही बताया कि वह उसके भूत पति ने उसे बताया कि वह एक हेतियन लुटेरा है। जिसे 17वीं सदी में मौत की सजा दी गई थी। अमैंडा के मुताबिक उनके व उनके पति के बीच कुछ भी अजीब नही है वह किसी भी आम कपल की तरह बाते करते हैं, झगड़ते है और वह सब करते है जो कोई आम कपल करता है। यह सारी बात अमैंडा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट मिर्र को दिए एक इंटरवयू में बताया।
कंकाल से निभाई शादी की रस्मे
जैक से अपनी शादी के दिन अमैंडा ने जैक की उपस्थिति के लिए एक कंकाल और एक काले रंग के झंडे को लिया। इस अनोखी शादी ने सभी मीडिया एजंसियों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। बहरहाल इस शादी की असल सच्चाई क्या वह तो सिर्फ अमैंडा ही जानती है।
0 Comments