इसी उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले वहां के प्रशासन ने स्वागत के लिए कई तैयारियां कर रखी थी। जिसमें रोड बनाने और उसकी मरम्मत का भी काम शामिल था।
यूं तो ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि मुख्यमंत्री या बड़े नेता को अपने आंखों के सामने सब कुछ चुस्त दूरुस्त दिखाया जा सके। ऐसा ही कुछ सोचकर यूपी के इस शहर के स्थानीय अफसरों ने योगी के पहुंचने से पहले चार लाख की लागत से 300 मीटर लंबी सड़क बनवाई थी।
इस सड़क को ईंट, मिट्टी और सीमेंट डालकर बनाया गया था। लेकिन सबसे मजेदार बात ये थी कि 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने दौरा किया और 30 मार्च की सुबह होते-होते यह पूरी सड़क ही चोरी हो चुकी थी। सुबह तक 300 मीटर लंबी सड़क चोरी हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क चोरी कर ली। लोगों का आरोप है कि सड़क में जो ईंटें लगी थीं उन्हें ठेकेदार उठा ले गया। हालांकि इस घटना के उजागर होने के बाद से प्रशासन की नींद उड हुई है और वह जल्द से जल्द इस प्रकरण की जांच करके सच सामने लाने की कोशिश करने में लगा हुआ है किन्तु अब तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हुई है।
0 Comments