इंडियन मर्द होते हैं डरपोक- मंदिरा बेदी

मुंबई। एक्ट्रेस मंदिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके चलते वह अपने इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर से अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

मंदिरा अपनी लाइफ में फिटनेस को बहुत महत्व देती हैं। इसके चलते वह एक्सरसाइज करते हुए तो कभी जॉगिंग कर हुए अपनी कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। मंदिरा जो तस्वीरें शेयर करती हैं उन पर कई तरह के कमेंट्स आते हैं।

इसके चलते मंदिरा कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की गई हैं। मंदिरा कहती हैं कि ऑनलाइन ट्रोल किया जाना एक तरह से ‘हमला’ है।

मंदिरा कहती हैं कि मुझे ऐसा फील होता है जैसे कि यह हम पर हमला हो रहा है। इंटरनेट पर इस तरह की चीजें होने से उन्हें लगता है कि भारतीय मर्द डरपोक होते हैं।

जरीन खान द्वारा होस्टेड एमटीव ट्रोल पुलिस शो के दौरान मंदिरा बताती हैं, ‘मुझे ऐसी कई बातें याद हैं जिनमें मुझे आदमियों द्वारा जज किया गया। तो अब मेरे पास भी मौका है उन्हें जवाब देने का।’
A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

Post a Comment

0 Comments