इंसानियत हुई शर्मसार, मामला ही ऐसा है ये

कोई स्टार तभी तक चमकता है जब तक वो बड़े पर्दे पर दिखाई देता है। पर्दे से हटते ही उसकी चमक फीकी पड़ जाती है। आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात कर रहे हैं इस सितारे का नाम गीता कपूर है।

गीता कपूर ने लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है. गीता की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म पाकीज़ा और रज़िया सुल्तान रही है.

गीता का बेटा अपनी 58 साल की मां को अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया है. गीता अपने बेटे का इंतजार करती रहीं।

लेकिन वो नहीं लौटा। आज गीता अपने बेटे की वजह से ही बुरे दौर से गुजर रही हैं। उनके बच्चे खर्चा उठाने को तैयार नहीं हैं।

वक्त ने किया क्या हसीं सितम, हम रहे न हम...तुम रहे न तुम... गुरुदत्त पर फिल्माया गया ये गाना फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वालों की ज़िंदगी को बखूबी बयां करता है।

यहां कलाकारों को तालियां तभी तक नसीब होती हैं, जब तक वो पर्दे पर नजर आते हैं। गुमनामी तालियों के साथ आस भी छीन लेती है।

Post a Comment

0 Comments