मात्र 8700 रुपये में मिल रही Apple Watch, यहां मिल रहा ऑफर

नई दिल्ली, 26 सितम्बर, 2023 : महंगी होने की वजह से Apple Watch नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐप्पल वॉच के नए मॉडल आते ही एक पुराना मॉडल सस्ते दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Apple Watch SE 2 की।

ऑफर्स के बाद, 30 हजार की ऐप्पल वॉच मात्र 8700 रुपये में मिल रही है यानी करीब 21 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने कम दाम में कहां मिल रही है ये वॉच, तो चलिए हम डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

बता दें कि Apple Watch SE 2 दो साइज 40 एमएम और 42 एमएम में आती है, लेकिन हम यहां आपको 40 एमएम मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं।

₹8700 में मिल रही 30 हजार की वॉच

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Apple Watch SE 2 (40 एमएम) इस समय 29,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है लेकिन वॉच पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस वॉच पर पूरे 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, मिनिमम 15,000 रुपये के ट्रांजैक्शन वैल्यू पर, HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से 12 महीने और उससे अधिक की ईएमआई पर फ्लैट 1200 रुपये की छूट भी मिल रहा है। 

Post a Comment

0 Comments