अपने नए अवतार में गेमर्स को ख़ुश करने आयी MG Comet EV कार

MG Comet EV: MG Motors India ने अपनी मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के स्पेशल गेमिंग एडिशन को देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन को 8.65 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर देश के मार्केट में उतारा गया है। रिपोर्ट्स की माने तो इसके पेस, प्ले और प्लस वेरिएंट से स्पेशल एडिशन की कीमत 64,999 रुपये ज्यादा है।

अगर आप चाहें तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर डीलरशिप के जरिए इसे खरीद सकते हैं। कई रिपोर्ट्स की माने तो भारत के शीर्ष गेमर नमन माथुर उर्फ मोर्टल ने ही MG Comet EV के स्पेशल गेमिंग एडिशन को डिज़ाइन किया है। अगर इस ईवी के गेमिंग एडिशन के लुक की बात करें तो इसके पहियों और दरवाजों पर निऑन एलीमेन्ट्स और बी-पिलर पर इंटेलीजेंट स्टीकर लगाया गया है। वहीं इसमे इंटीरियर में आपको ग्लोइंग मैटेरियल और निऑन लाइट से बने निऑन एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने इसके चाबी और कई अन्य एलिमेंट्स पर भी खास तरह का डिज़ाइन दिया है।

आपको बता दें कि सबसे पहले MG Comet EV को कंपनी ने 4 मई, 2023 को लॉन्च किया था। कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग रखी है। इसके पेस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये, प्ले वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये और प्लस वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये रखी गई है। अगर इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3 मीटर, चौड़ाई 1,505 मिमी और ऊँचाई 1,640 मिमी है।

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 17.3 kWh का बैटरी पैक लगाया है। जो एक बार चार्ज होने के बाद 230 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसमें कंपनी ने तीन ड्राइव मोड्स क्रमशः इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड उपलब्ध कराए हैं। इस ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 12 इंच के व्हील्स मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments