TVS करने जा रहे अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, बेहतरीन बजट के साथ मिलेगा बेहतरीन रेंज

Hero XL100 EV: टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही कारण है की पुरानी कंपनियों से लेकर नई कंपनियों तक इस सेगमेंट में अपनी नए प्रोडक्ट को लांच कर रही हैं। हीरो, टीवीएस, होंडा बजाज जैसी कंपनियां कई स्कूटर को लॉन्च भी कर चुकी हैं। लेकिन इनका लाइनअप इस सेगमेंट में बहुत ही छोटा है। इसीलिए टीवीएस ने फैसला किया है कि वह अब इलेक्ट्रिक मॉडल को विस्तार करेगी।

हाल ही में टीवीएस के इलेक्ट्रिक XL मॉडल का पेटेंट लीक हो गया। टीवीएस पहले से ही बाजार में अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही है ऐसे में अब XL मोपेड का लॉन्च होना लोगों को पसंद आ सकता है। ग्रामीण भारत में टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) को काफी लोकप्रिय बाइक के रूप में देखा जाता है। आने वाले कुछ महीने में टीवीएस अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो सकती है। लांच होने वाली नई TVS Creon और XL 100 लोगों को काफी पसंद आएगी।

जब से इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक लोगों के सामने आया है लोग इसके खूब चर्चा कर रहे हैं। जहां एक्सेल के पेट्रोल वेरिएंट में टैंक मिलता था वहीं इसके बैटरी को लगाया गया है। इसके डिजाइन में कुछ खास बदलाव देखने को तो नहीं मिलते लेकिन इसके बेसिक को जरूर बदल गया है। इसमें आप काफी ज्यादा सामान ढो सकेंगे और इसके फीचर्स भी थोड़े एडवांस्ड है। यह बाइक सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक का रेंज देगी जो अपने आप में बहुत ही खास है।

इसके फ्रंट में आपको गोल हेड लैंप, सिंगल इंडिकेटर और डीआरएल मिलने वाला है। इसके ब्रेकिंग को भी पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा किया गया है। हाल ही में हीरो ने भी जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की बात कही है। ऐसे में इन दोनों की टक्कर काफी जबरदस्त होगी।

Post a Comment

0 Comments