Vivo Y36 लॉन्च हुआ वो भी नए अवतार के साथ, हर स्मार्टफोन खा रहा मात

Vivo Y36 में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसे 15 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसका साइज 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm है और वजन 202 ग्राम है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में IDR 33,99,000 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे Aqua Glitter और Meteor Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

इसके लिए इंडोनेशिया में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 5जी वर्जन को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।

वीवो ने इस हफ्ते भारत में अपने Y100 और Y100A स्मार्टफोन के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कटौती की है।

इसके बाद vivo Y100 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और Y100A के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा कुछ बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी लिया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments