
Redmi Smartphone : Xiaomi के सब-ब्रैंड रेडमी ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। जिसे अब आप सस्ते दाम में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं वह Redmi Note 12 4G और Redmi 12C है। इन दोनों ही Redmi स्मार्टफोन में आप लोगों को क्या फीचर मिलने वाले हैं और क्या कीमत दी गई हुई है। आइए आपको इस के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Redmi Note 12 4G Price & Offers
बात करें रेडमी नोट 12 4जी के कीमत और ऑफर्स की तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये की है। इस फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये में उपलब्ध है।
इस फोन की सेल को 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Amazon और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू की जाएगी।
Redmi Note 12 4G Specifications
इस फोन में आपको 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस की डिस्प्ले मिलती है। जिसका 2400 x 1080 पिक्सल रिजोल्शन मिलता है। जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट में उपलब्ध है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जिसमें पॉवर के लिए 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी मिलती है।
Redmi 12C Specifications
इस डिवाइस में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट में उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
Redmi 12C Price & offers
इस बजट स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। जिस की सेल 6 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी। लेकिन आप अभी कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi 10A का फोन खरीद सकते हैं।
रेडमी के इस हैंडसेट में 6.53 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 का दिया है। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक हेलियो G25 चिपसेट दिया गया है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट दिए गए है। फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड पर काम करता है। इसे देश का स्मार्टफोन कहा गया है।
कीमत की बात करें तो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। वहीं, इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है।
0 Comments