
Google इस साल अपना पहला फोल्ड फोन Google Pixel Fold लॉन्च कर सकता है। सैमसंग फोल्ड को टक्कर देने वाला यह फोन 10 मई को लॉन्च हो सकता है। दरअसल, Google I/O का आयोजन 10 मई को होगा और कंपनी इस दौरान बड़े ऐलान कर सकता है, जिसमें सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक शामिल हैं। इसमें Android 14 OS और Pixel 7a जैसे ऐलान भी सामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के एनुअल कार्यक्रम के दौरान Pixel Fold और Pixel 8 series का टीजर जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया जा सकता है। गूगल पिक्सल फोल्ड को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
Google Pixel Fold की संभावित कीमत
पुरानी अफवाहों पर गौर करें तो कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है की पिक्सल फोल्ड की कीमत करीब $1,300 (करीब 1,06,600 रुपये) और $1,500 (करीब 1,23,000 रुपये) हो सकता है। Jon Prosser के मुताबिक, इसकी संभावित कीमत (करीब 1,47,500 रुपये) हो सकती है।
Google Pixel Fold की संभावित लॉन्च डेट
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक टिप्स्टर Jon Prosser ने पिक्सल फोल्ड की लॉन्च डेट और सेल डेट का ऐलान किया है। ट्वीट में बताया है कि कंपनी का पहला फोल्ड फोन 10 मई को लॉन्च हो सकता है और इसकी प्री बुकिंग मई के आखिर में शुरू होगी और पहले डिलिवरी जून में शुरू होगी। बताते चलें कि इस जानकारी को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।
Google Pixel Fold स्मार्टफोन कुल चार कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है, जो Charcoal, Sea, Snow और Coral कलर वेरिएंट हो सकते हैं। अब पिक्सल फोल्ड को लेकर कंपनी की तरफ से कई जानकारियों का सामने आना बाकी है। गूगल पिक्सल 7A स्मार्टफोन को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से सिर्फ Google i/O की तारीख का ऐलान किया गया है।
0 Comments