Weather Forecast: अगले 12 घंटे में गिरेंगे ओले-गरजेंगे बादल, IMD ने दी इन राज्यों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी

जम्म-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है,जिसके चलते कहीं आंधी के साथ बारिश तो कहीं तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

देश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान काफी नीचे गिर गया और लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों आज दिनभर बादल छाए रहे।

जबकि कहीं-कही सुबह बूंदाबांदी भी देखने को मिली। दक्षिणी भारत के तमाम इलाकों में सुबह गरज और ओले के साथ बारिश देखने को मिली।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

जानिए इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

बीते एक दिन की बात करें तो दक्षिणी भारत के कई इलाकों में तेज गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिली है। आईएमडी के अनुसार,ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु में दिन में बारिश देखने को मिली और इसके साथ ही गज के साथ आगे भी बूंदाबांदी की चेतावनी जारी कर दी है।

इसके अलावा हरियाणा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में ओले के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

यूपी सहित इन राज्यों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते कई राज्यों में आंधी गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

साथ ही राजस्थान में 19 से 20 मार्च को आंधी तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में 20 मार्च तक बारिश के साथ ओले पड़ने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 19 मार्च को बारिश आंधी तूफान देखने को मिलेगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में बारिश पड़ने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments