Maruti, Hyundai को लगा झटका; Tata, Mahindra की आ गई मौज

Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra Market Share: वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अनुसार, मारुति सुजुकी और हुंडई की बाजार हिस्सेदारी फरवरी 2023 में घटी है जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है.

फाडा के अनुसार, पिछले महीने मारुति की खुदरा बिक्री बढ़कर 1,18,892 इकाई रही जबकि फरवरी 2022 में 1,09,611 इकाइयों की खुदरा बिक्री थी. हालांकि, इसकी बाजार हिस्सेदारी मामूली गिरावट के साथ 41.40 प्रतिशत हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 42.36 प्रतिशत रही थी.

इसी तरह, हुंडई की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 14.95 प्रतिशत से घटकर 13.62 प्रतिशत रह गई. कंपनी ने पिछले महीने 39,106 इकाइयों की बिक्री की जबकि फरवरी 2022 में 38,688 वाहन बेचे थे. वहीं, आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री फरवरी में बढ़कर 38,965 इकाई हो गई. पिछले साल फरवरी में 34,055 इकाइयां बिकी थीं. पिछले महीने इसकी बाजार हिस्सेदारी 13.16 प्रतिशत से बढ़कर 13.57 प्रतिशत हो गई.

महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़कर 10.22 प्रतिशत हो गई. फरवरी, 2022 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 7.06 प्रतिशत थी. कंपनी की खुदरा बिक्री फरवरी 2023 में 29,356 इकाई की रही है, जो फरवरी 2022 में 18,264 इकाई पर थी.

वहीं, किआ इंडिया की खुदरा बिक्री भी बढ़ी है. फरवरी 2022 में कंपनी ने 13,623 इकाइयां बेची थीं जबकि फरवरी 2023 में 19,554 इकाइयां बेची हैं. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 5.27 प्रतिशत से बढ़कर 6.81 प्रतिशत हो गई. फाडा ने देशभर के 1,434 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में से 1,348 से पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए हैं.

Post a Comment

0 Comments