डिलीवरी से पहले ही इतने ग्राहक की सवारी बनी Mahindra XUV400 EV, पढ़ें डिटेल

Mahindra New Electric SUV : महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को साल 2022 में बाजार में उतारा था।

देश के वाहन बाजार में बढ़ते फ्यूल की कीमत के बीच लोग इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए महिंद्रा ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में उतारा है। इसे सितंबर 2022 में पेश किया गया था। वहीं इसकी बिक्री कंपनी ने जनवरी 2023 में शुरू कर दी थी। अब इसकी डिलवरी भी शुरू हो चुकी है।

Mahindra XUV400 की वेटिंग पीरियड

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी को शुरू की गई थी और अभी तक कंपनी को इसकी 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसपर अभी सितंबर 2023 का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप-स्पेक ईएल वेरिएंट की डिलीवरी सबसे पहले शुरू की गई है। फिर इसके एंट्री लेवल ईसी वेरिएंट की डिलीवरी दिवाली तक शुरू की जाएगी।

Mahindra XUV400 की पॉवरफुल बैटरी और जबरदस्त रेंज

इसमें आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन्स क्रमशः 34.5 किलोवाट और 39.4 किलोवाट का बैटरी पैक मिल जाता है। इसमें लगे मोटर की क्षमता 150 bhp की अधिकतम पावर और 310 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है।

इसके रेंज की बात करें तो ड्यूल बैटरी की मदद से एक बार फुल चार्ज करके इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 456 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें आपको 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी कंपनी उपलब्ध कराती है।

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को 15.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारा है।

इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 8 साल/1,60,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर करती है।

Post a Comment

0 Comments