
वहीं जानकारी मिली है कि मारुती सुजुकी ने अपनी ब्रेज़ा का सीएनजी (CNG) वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि लॉन्च के पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने इस कार को जनवरी में ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।
आपको बता दें कि ब्रेज़ा के सीएनजी (Brezza CNG) की शुरूआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है। यह अपने सेगमेंट में पहली एसयूवी है, जिसे सीएनजी किट के साथ पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के सभी ट्रिम लेवल को मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। Brezza CNG 4 वेरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXI में देखने को मिलेगी। इनकी कीमत 9.14 लाख रुपये से 12.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।
वैसे Brezza LXI S- CNG वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये है, Brezza VXI S- CNG वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपये है, Brezza ZXI S- CNG वेरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये है और Brezza ZXI S- CNG वेरिएंट की कीमत 12.06 लाख रुपये है।
इंजन की बात करें तो Brezza CNG में एक फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। सीएनजी पर यह इंजन 5,500rpm पर 87.8ps की पॉवर और 4200rpm पर 121.5nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं पेट्रोल पर यह इंजन 100.6ps की पावर और 136nm टॉर्क पैदा करता है। सीएनजी पर यह कार 25.51 किमी/किग्रा देती है और माइलेज ARAI से प्रमाणित है।
इस कार में कई सीएनजी खासियत मिलती हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसी 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पुश स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
0 Comments