
यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट एमपीवी है। वहीं प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट के मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) का नाम आता है।
लेकिन अब कंपनी की योजना अपनी एक नई एमपीवी को बाजार में उतारने की है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी मार्केट में आकर्षक लुक के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स वाली अपनी एक नई एमपीवी लाने वाली है। इसका नाम मारुति एक्सएल7 (Maruti XL7) रखा जा सकता है। कंपनी अपनी इस नई एमपीवी के कैबिन में ब्लैक इंटीरियर देने वाली है।
Maruti XL7 का आकर्षक डिज़ाइन
मारुति एक्सएल7 (Maruti XL7) कंपनी की एक प्रीमियम एमपीवी होगी। इसके इंइोनेशिया के बााजर में भी लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। वहीं भारतीय बाजार में भी इसे बहुत ही जल्द लांच किया जाएगा। इसके लुक की बात करें इसमें आपको पूरी तरह से ब्लैक कलर में स्पोर्टी केबिन मिलेगा।
कंपनी अपनी इस एमपीवी में साउंडस्ट्रीम वाला नया साउंड सिस्टम अैर डिजिटल साउंड प्रोसेसर भी ऑफर कर सकती है। वहीं इसमें आपको स्मार्ट डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है।
Maruti XL7 का इंजन और पावरट्रेन
कंपनी अपनी इस नई एमपीवी में पहले की ही तरह 1.5-लीटर का के15बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन ऑफर कर सकती है। यह इंजन 104 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 138 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की योजना इसी महीने नई अर्टिगा और XL6 को बाजार में लॉन्च करने की है। अभी जकार्ता में आयोजित हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान XL7 Alpha FF को पेश किया गया है। इसकी कीमत 294.2 मिलियन IDR (15.52 लाख रुपये) रखी गई है।
0 Comments