
Kinetic Green Zing: भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में काइनेटिक कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बहुत आकर्षक है और ये ज्यादा रेंज भी ऑफर करती है।
इस स्कूटर में आपको पॉवरफुल बैटरी पैक मिल जाता है। वहीं इसमें कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स को भी इनस्टॉल किया है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जान लीजिए।
हम आपको आज इस रिपोर्ट में इस स्कूटर के बारे में बताएंगे।आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹85,000 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उतारा है। यही इसकी ऑन रोड किमत भी है।
वहीं कंपनी इसपर फाइनेंस सुविधा भी ऑफर कर रही है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, श्रीराम सिटी यूनियन, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे बैंक और फाइनेंस फर्म की मदद से कंपनी ये सुविधा ऑफर कर रही है।
पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलता है ज्यादा रेंज :
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर मिल जाता है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है
नॉर्मल चार्जर से ये बैटरी पैक 3 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 125 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।
इस स्कूटर में कंपनी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी ऑफर करती है। ये स्कूटर तीन राइडिंग मोड क्रमशः नॉर्मल, इको और पावर मोड के साथ आती है।
इसके फीचर्स हैं एडवांस :
वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक जोड़ा है। इसमें आपको रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिसके साथ कंपनी अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का कॉम्बिनेशन भी ऑफर करती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, स्वैपिंग बैटरी, स्मार्ट रिमोट, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
0 Comments