Gold Price Today: सोना ग्राहकों की चमकी किस्मत, कीमत चारो खाने चित, जानें 10 ग्राम का रेट

देशभर में अब होली का त्योहार आने वाला है, जिसकी वजह से लोग अभी से बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर बाजारों में भीड़ की वजह शादियों का सीजन भी बताया जा रहा है। अगर आपके घर परिवार में किसी की शादी या ब्याह है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है।

आप अब शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार से सोना सस्ते में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। यहां सोना अपने उच्चतम स्तर रेट से करीब 3,000 रुपये कम में बिक रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।

आपने अगर अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आने वाले दिनों में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। देश के सर्राफा बाजार में सुबह भी सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा गया। बीते 24 घंटे में दाम में 120 रुपये गिर गए, जिससे ग्राहकों का चेहरा खिल गया।

वहीं, मार्केट में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 55,960 रुपये जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का प्राइस 51,260 रुपये देखने को मिला है।

इन बड़े शहरों में जानिए सोने का ताजा रेट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चेन्नई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये है।

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 56,610 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 51,950 रुपये दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 56,510 रुपये देखने को मिला है। 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 51,700 रुपये दर्ज की गई।

आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 56,510 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,700 रुपये दर्ज की गई है।

वहीं, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का दाम 56,510 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 51,700 रुपये रही।

फटाफट मिस्डकॉल से जानिए सोने का ताजा रेट

आप सोना खरीदारी से पहले रेट जान लें, जिससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आप घर बैठी ही सोने का भाव आराम से जान सकते हैं।

इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। इस नंबर पर मिस्डकॉल देते ही आपके पास एक मैसेज आ जाएगा।

Post a Comment

0 Comments