
Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) ने जहां चीन में हाहाकार मचा रखा है. पिछले कुछ दिनों से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान समेत कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि भारत में कोरोना धीरे-धीरे मरता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे देश में कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. कोरोना के मोर्चों पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। आज पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
24 घंटे में कोरोना के 99 नए मामले आए
वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गया है। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में आज कोरोना के 99 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 132 नए मामले आए थे, जबकि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. यानी कल के मुकाबले आज कोरोना के 33 कम नए मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोना कम हो रहा है
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (27 जनवरी 2023) जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। जबकि इस दौरान 108 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 हजार 896 हो गई है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 10 की कमी दर्ज की गई है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,46,82,437 है
इसके साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 437 हो गई है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 802 हो गई है। वहीं, एक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 739 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना की अब तक की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अब कुल एक्टिव केस- 1 हजार 896
अब तक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 437
अब तक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 802
अब तक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 739
0 Comments