
Bajaj Pulsar P150 : बजाज की तरफ से आने वाली बाइक जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था वह लॉन्च हो चुका है। बजाज ने अपनी नई जनरेशन पल्सर P150 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 1.16 लाख रुपए से लेकर 1.19 लाख रुपए तक होगी।
इसमें सिंगल डिस्क वेरिएंट्स और ट्विन डिस्क वेरिएंट शामिल है। पल्सर ने अपनी P150 को N160, N250 और F250 वाले प्लेटफार्म पर बनाया है। कंपनी ने इसे कोलकाता में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च हुआ है।
आने वाले कुछ हफ्तों में इसे अन्य शहरों में भी लाया जाएगा। इसमें आपको 5 कलर ऑप्शंस मिलते हैं जिसमें रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू, ईबोनी ब्लैक रेड, इबोनी ब्लैक ब्लू और इबोनी ब्लैक व्हाइट शामिल है।
बाइक का इंजन
नई बजाज पल्सर 150 ऊंचाई 790 मिलीमीटर की है जो इसे भारतीय लोगों के लिए बहुत ही आरामदायक बनाती है। पुरानी पल्सर के मुकाबले इस पलसर का वजन 10 किलो कम होने वाला है।
इसमें आपको नया 149 सीसी का इंजन मिलेगा जो 8500 आरपीएम पर 14 पीएस का पावर और 6000 आरपीएम पर 13 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने वाला है। कंपनी ने इस बाइक का वजन घटाकर इसकी फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ा दी है इसीलिए यह 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।
Bajaj Pulsar P150
पल्सर के दो वेरिएंट सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क बाजार में लाए गए हैं। इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट में सिंगल पीस सीट मिलता है जबकि ट्विन डिस्क वेरिएंट में स्लीप सीट का ऑप्शन मौजूद है।
कंपनी ने इसे बिल्कुल नए डिजाइन में लॉन्च किया है। उसे देखकर आपको पुराने पलसर की थोड़ी बहुत याद आ सकती है। इसका मस्क्यूलर फ्यूल टैंक इसे बहुत ही आकर्षक बनाता है।
वह इसका लुक बेहद ही शार्प है। बजाज की यह नई पल्सर अपने लुक से लोगों को आकर्षित कर रही है। इसके लुक को सामने से साधारण रखा गया है लेकिन साइड से एक मस्क्यूलर फील देता है।
0 Comments