
रामपुर। आज स्वार नगर पालिका में आम आदमी पार्टी से भावी न. पा अध्यक्ष पद प्रत्याशी हाजी तौसीफ़ अंसारी की हिमायत में निकाय चुनाव की तैय्यारियों को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिससे बड़ी संख्या में इलाके के लोगों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं रामपुर ज़िला प्रभारी फ़ैसल लाला ने जमकर सपा-बसपा और भाजपा पर हमला बोला। फ़ैसल लाला ने कहा कि सपा-बसपा और भाजपा ने 75 सालों तक आवाम को हिंदु-मुसलमान जाति-बिरादरी में बांट कर राज किया है इसलिए उत्तर प्रदेश में सभी नेता खुश हैं लेकिन जनता बहुत परेशान है। अब बदलाव का वक़्त है एक बार आगामी निकाय चुनाव में दिल्ली और पंजाब मॉडल को ध्यान में रखकर आवाम वोट करेगी तो उत्तर प्रदेश में भी खुशहाली आएगी।
हाजी तौसीफ़ अंसारी ने कहा कि मेरे खानदान ने हमेशा स्वार के कमज़ोर लोगों की लड़ाई को मज़बूती से लड़ा है यदि स्वार की आवाम आगामी निकाय चुनाव में मेरा साथ देगी तो मैं भी कमज़ोरो की लड़ाई को मज़बूती से लड़ूंगा।
विधानसभा प्रभारी आसिफ मियां, विधि प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष नदीम एडवोकेट, महिला ज़िला अध्यक्ष डॉ. नाज़ और रोहेलखंड सचिव जुल्फेकार अली तुर्क ने सभा को सम्बोधित कर आम आदमी पार्टी की नीतियां गिनाई और आवाम से आम आदमी पार्टी के साथ आने की अपील की। कार्यक्रम की सदारत ज़िला उपाध्यक्ष हाजी जमील अंसारी ने और संचालन ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान ने किया।
इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव समीना बी, ज़िला महासचिव डॉ. ज़फ़र, बीडीसी सदस्य सद्दाम पाशा, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, ज़िला सचिव आलमगीर, रिसालत हुसैन उर्फ बबलू, शारूख खान, महिला ज़िला उपाध्यक्ष मेसरा बी, फ़ायज़ा बी, शाहीन खालिद, महबूब जहां, अमरीन बी, वसीम शेख़, महेश सैनी, आदित्य शर्मा, आयुष जौहरी, गोपी सागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments