भारी बरसात के बावजूद हिन्दू भाईयों के प्यार ने भरी जुलूस-ए-मौहम्मदी में मिठास

ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा नगर व देहात क्षेत्र को मानो जैसे गंगा-जमुनी तहज़ीब विरासत में मिली हो, तभी तो नफ़रत फैलाने की जद्दो-जहद के इस दौर में यहाँ से ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आती हैं जो दुनियाभर को प्यार और भाईचारे का संदेश देकर एक मिसाल क़ायम करती हैं।

इस बार ख़ूबसूरत मंज़र जुलूस-ए-मौहम्मदी में देखने को मिला जहाँ एक तरफ़ लगातार हो रही बरसात की वजह से लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में नगर निवासी समाजसेवी राजेन्द्र पांडेय अन्य दुकानदारों के साथ अपने प्रतिष्ठान पर जुलूस-ए-मौहम्मदी के दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम भाईयों को कोल्डड्रिंक व फल बांटकर जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद देते नज़र आए।

यह नज़ारा नगर में मात्र एक ही जगह नहीं देखने को मिला बल्कि अन्य जगहों पर भी हिन्दू भाईयों द्वारा जुलूस-ए-मौहम्मदी पर पुष्प वर्षा की गयी।

Post a Comment

0 Comments