भागवत पर बरसे ओवैसी, कहा- हम सबसे ज्यादा कंडोम यूज करते हैं

नई दिल्ली। देश में 'धार्मिक आधार पर जनसंख्या असंतुलन' पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि मुसलमानों की प्रजनन दर पहले की तुलना में कम हुई है। उन्होंने बयान में कहा कि, 'चिंता न करें, मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है, बल्कि घट रही है। कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कौन कर रहा है? हम कर रहे हैं।' इस बयान के बाद उन्होंने यह भी कहा कि, 'मोहन भागवत इस पर चर्चा नहीं करेंगे.' यह बात उन्होंने एक जनसभा के दौरान कही।

दरअसल, बुधवार को मोहन भागवत ने 'क्षेत्रीय असंतुलन' पर चर्चा की थी. इस दौरान भागवत ने एस जनसंख्या नीति का आह्वान किया था जिसे सभी सामाजिक समुदायों के लिए समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि समुदाय के आधार पर 'जनसंख्या असंतुलन' चिंता का विषय है जिसे हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. 

कुरान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं आपको कुरान पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं, भागवत साहब। भ्रूण हत्या करना बहुत बड़ा पाप है। इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी और कंडोम के इस्तेमाल पर कहा कि, 'मुसलमान दो प्रेग्नेंसी के बीच गैप रखते हैं और सबसे ज्यादा कंडोम भी वही इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Post a Comment

0 Comments