नवरात्रि में कर लें ये महाउपाय, लक्ष्मी कृपा से मिलेगा हर सुख

हिंदू धर्म का पावन पर्व नवरात्रि चल रहा है यह त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना को समर्पित होता है इस दौरान देवी मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को अलग अलग तिथियों में आराधना का विधान है। 

मान्यता है नवरात्रि के दिनों में माता रानी को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाई जा सकती है शक्ति साधना के इस पर्व को बेहद शुभ माना जाता है इन शुभ दिनों में पूरी निष्ठा और विश्वास के सथ की गई पूजा विशेष फल दिलाती है। 

नवरात्रि के दिनों में मुख्य रूप से महालक्ष्मी, महालक्ष्मी और ज्ञान की देवी की साधना आराधना करना शुभ माना जाता है इससे भक्तों को देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है वही नवरात्रि के दिनों में पूजा पाठ के अलावा वास्तु से जुड़े कुछ उपायों को करने से देवी मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहर फल प्रदान करती है। 

तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नवरात्रि पर किए जाने वाले उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं :

नवरात्रि में करें ये महाउपाय :

नवरात्रि के शुभ दिन में पड़ने वाले मंगलवार को पानके पत्ते में सिंदूर से श्रीराम का नाम लिखें फिर इस पत्ते को पवनपुत्र हनुमान के मंदिर में अर्पित करें ध्यान रखें कि ​यह हनुमान जी के चरणों को न छुए। इससे जीवन की सभी परेशानियां व दुखों का अंत हो जाता है और सुख समृद्धि बनी रहती है। 


वही हर तरह के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप मंगलवार के दिन पान के एक पत्ते पर लौंग और इलायची रख बीड़ा बनाएं फिर उसे हनुमान जी को अर्पित करें ऐसा करने से आपको बड़े से बड़े कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी और धन में वृद्धि होगी। 

नवरात्रि के शुभ दिनों में पांच तरह के मेवे लाल चुनरी में रखकर माता को अर्पित करें फिर प्रसाद को खुद जाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से लंबे वक्त से अटका काम पूरा हो जाता है और कार्यों में आने वाली बाधाएं भी दूर होती है।

धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए या कर्ज से राहत पाने के लिए आप शारदीय नवरात्रि के दिनों में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी मां को अर्पित करें फिर से गरीबों को बांट दें ऐसा करने से आपकी जल्द से जल्द दूर हो जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments