योगी जी दर्द से तड़प रहा मासूम: सुल्तानपुर के पीड़ित को सरकार की नजरे इनायत की दरकार

राकेश पाण्डेय 
सुलतानपुर।
जिले के पलहीपुर ग्रामसभा में एक बिना बाप का छोटा बच्चा उम्र 11 वर्ष जिसकी दोनों किडनियां खराब हो गई है। पिछले कई दिनों से अपने परिवार के आर्थिक स्थिति ख़राब होने के चलते इलाज के अभाव में दर्द से तड़प रहा है। 

परिवार में उसके बाबा दादी और चाचा है जो किसी तरह मजदूरी का कार्य करके अपना जीवनयापन करते है। उनके पास जो भी संचित धन था उससे उन्होंने बच्चे को लखनऊ के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाकर एक दिन का डायलिसिस भी करवाया बाद में धन के अभाव में वो वहां से वापस अपने घर आ गए जहां बच्चे की स्थिति अत्यंत खराब हो रही है।

जब ये बात वही पलहीपुर में  प्राथमिक विद्यालय पलहीपुर सेकंड में कार्यरत प्रधानध्यापिका लवकुश मौर्या और सहायक अध्यापिका अनुपम शुक्ला को ज्ञात हुई तो वो बच्चे को मिल कर उसकी हरसंभव मदद करने करने के लिए प्रयासरत हुई और उन्होंने अपने साथ के शिक्षकगणों तथा कुछ सामाजिक मान्यवरों से बच्चे की मदद में आगे आने की अपील भी की है ज्ञात हो कि बच्चा इन्ही शिक्षकों के विद्यालय में 2 वर्ष पूर्व शिक्षा ग्रहण कर चुका है और वर्तमान में जूनियर विद्यालय पलहीपुर में पढ़ाई कर रहा था बीमारी के चलते बच्चा बहुत परेशान और दर्द से ग्रसित है।

Post a Comment

0 Comments