यह देश किसी मोदी के फ़रमान से नही बाबा साहब के सविधान से चलेगा : संजय सिंह

रामपुर : आज स्वार नगर पालिका में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हाजी तौसीफ़ अंसारी की हिमायत में आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने भाजपा पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह देश किसी मोदी के फ़रमान से नही बल्कि बाबा साहब के संविधान से चलेगा। अरविंद केजरीवाल का मॉडल देश के कोने कोने में जा रहा है जिससे बीजेपी बुरी तरह बौखला गई है इसलिए बीजेपी अपनी तोता मैना एजेंसियों (ED-CBI) का दुरुपयोग करते हुए आप नेताओं के पीछे पड़ी है लेकिन भाजपाई यह भूल रहे हैं कि हम आंदोलनो की भट्टी में तपकर राजनीति में आए हैं जेल जाने से डरने वाले नही। जल्द हिंदुस्तान की आवाम पूरे देश से भाजपा का सफ़ाया झाड़ू से करेगी जैसे दिल्ली और पंजाब में किया है।

प्रदेश प्रवक्ता एवं रामपुर ज़िला प्रभारी फ़ैसल लाला ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, हमारे प्रत्याशी जीते तो उत्तर प्रदेश की नगर पालिकाओं को दिल्ली मॉडल की तर्ज़ पर चलाकर दिखाएगें।

अध्यक्ष प्रत्याशी हाजी तौसीफ़ अंसारी ने कहा अगर स्वार की आवाम ने मुझे मौक़ा दिया तो मैं न सिर्फ़ बिजली विभाग का ज़ुल्म रोकूँगा बल्कि दिल्ली की तर्ज़ पर मौहल्ला क्लिनिक भी खोलूँगा जहां हर इंसान का इलाज मुफ़्त होगा।

विधानसभा प्रभारी आसिफ मियां, रूहेलखंड प्रांतीय अध्यक्ष मौ. हैदर, ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, महिला ज़िलाध्यक्ष डॉ. नाज़ ने सभा को सम्बोधित कर आम आदमी पार्टी की नीतियां गिनाई और आवाम से आम आदमी पार्टी के साथ आने की अपील की। कार्यक्रम की सदारत हाजी रफ़ीक़ अहमद अंसारी ने और संचालन ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान ने किया।

बिलासपुर निवासी बार के ज़िला उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव गुप्ता ने भाजपा छोड़कर अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सांसद संजय सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस मौके पर OBC प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह, तिरंगा शाखा प्रदेश अध्यक्ष जनक प्रासाद, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव समीना बी, ज़िला उपाध्यक्ष जमील अंसारी, नगर पंचायत नरपत नगर से प्रत्याशी नदीम एडवोकेट, ज़िला महासचिव डॉ. ज़फ़र, विधानसभा अध्यक्ष सद्दाम पाशा, पूर्व नगर अध्यक्ष अल्ताफ़ हुसैन, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष अंसब नज़ील, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष अहफाज़ खान, OBC ज़िला अध्यक्ष डॉ. इक़बाल, सतेंद्र मौर्या, तेजस्वर आर्या, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, ज़िला सचिव आलमगीर, शारूख खान, महिला ज़िला उपाध्यक्ष मेसरा बी, शाहीन खालिद, फ़ायज़ा बी, महबूब जहां, अमरीन बी, महेश सैनी, आदित्य शर्मा, आयुष जौहरी, गोपी सागर, राशीद सैफ़ी, निर्मल मिश्रा सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments