
रामपुर : आज मसवासी नगर पंचायत में रिसालत हुसैन उर्फ बब्लू की अगुवाई में निकाय चुनाव की तैय्यारियों को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं रामपुर ज़िला प्रभारी फ़ैसल लाला ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव जीती तो रेड़ी-पटरी ठेले वालों से वसूलयाबी बंदी की जाएगी। सभी छोटे बड़े कारोबारी बेखौफ होकर अपना कारोबार कर सकेंगे तहबाज़ारी को पूरी तरह से ख़त्म किया जाएगा।
विधानसभा प्रभारी आसिफ मियां ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है जो वादा करती है उसको पूरा करती है अब लोगों को मंदिर-मस्जिद की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर आम आदमी पार्टी के साथ आना चाहिए
महिला ज़िलाध्यक्ष डॉ. नाज़, ज़िला उपाध्यक्ष नग़मा खान ने सभा को सम्बोधित कर आम आदमी पार्टी की नीतियां गिनाई और आवाम से आम आदमी पार्टी के साथ आने की अपील की। कार्यक्रम की सदारत ज़िला उपाध्यक्ष हाजी जमील अंसारी ने और संचालन ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान ने किया।
रिसालत हुसैन उर्फ बब्लू को मसवासी का नगर अध्यक्ष बनाया गया।
इस मौके पर सभासद शमशाद अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष अल्ताफ़ हुसैन, सतेंद्र मौर्या, तेजस्वर आर्या, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव समीना बी, बीडीसी सदस्य सद्दाम पाशा, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, ज़िला सचिव आलमगीर, शारूख खान, महिला ज़िला उपाध्यक्ष मेसरा बी, फ़ायज़ा बी, शाहीन खालिद, महबूब जहां, अमरीन बी, महेश सैनी, आदित्य शर्मा, आयुष जौहरी, गोपी सागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments