
राकेश पाण्डेय
लखनऊ :नाले में मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर पुलिस ने हत्या करने वाली घटना का खुलासा कर दिया। शराब की शौकीन पत्नी की हत्या के लिए पति और जेठ में अपने ही दोस्त को सुपारी दी थी।
पूरा मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है। 1 माह पूर्व एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को नाले से बरामद हुआ था। महिला के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उस महिला की शिनाख्त हुई थी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया की जांच पड़ताल में सामने आया है कि महिला शराब पीने की शादी थी।
उसका पति फौज में था उसके चाल चलन और उसकी आदतों को लेकर ससुराली जन परेशान रहते थे। किसी बात को लेकर पति और जेठ ने मिलकर उसे मारने की सुपारी ₹200000 में दी थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया है।
0 Comments