Airtel यूजर्स की आ गई मौज! इस सेटिंग से मिलेगी रॉकेट जैसी धुआंधार 5G इंटरनेट स्पीड, जानिए

हाल ही में देश में 5जी सर्विस को शुरु किया है, जिससे कई कंपनियों ने ग्राहकों को खास सर्विस 5G को कई शहरों में रोल आउट करना शुरु कर दिया है। वही आपके पास 5G फोन है लेकिन आपको 5G सिग्नल नहीं मिल रहे हैं, तो टेंशन मत लीजिए।

अगर आपकी शहर ये लोकेशन पर 5G सर्विस उपलब्ध है, तो यहां हमने बताया है कि अपने फोन पर 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।आप को बता दें कि  Airtel 5G Plus Service का लाभ मिलने भी शुरू हो गया है।


तो वही वीआई और जियो समेत अन्य टेल्को ने भी इस साल के अंत में 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है। एयरटेल ने घोषणा की है कि उसके सभी मौजूदा 4G सिम 5G नेटवर्क के अनुकूल होंगे। साफ शब्दों में कहें तो एयरटेल ग्राहकों को सिम चेंज करने की जरूरत नहीं है।

यदि आप एक एयरटेल ग्राहक हैं और आपकी लोकेशन पर 5G सर्विस उपलब्ध है, तो यहां बताया गया है कि अब आप अपने स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

टेलेकॉम कंपनी एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई समेत 8 शहरों में अपना 5G नेटवर्क शुरू कर दिया है।

अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें :

 # अपने स्मार्टफोन पर “सेटिंग” ऐप पर जाएं।

 #  “मोबाइल नेटवर्क” चुनें।

 # उस सिम का चयन करें जिसके लिए आप 5G नेटवर्क चेक करना चाहते हैं।

 #  “प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप” ऑप्शन पर टैप करें।

 #  अब 5G नेटवर्क टाइप टैप करें और चुनें।

 # अगर आपके शहर या लोकेशन में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो आपको स्टेटस बार पर कुछ ही मिनटों में 5G सिंगनल दिखाई देगा।

 # एयरटेल ग्राहक को ध्यान देने वाली बात ये हैं कि एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

 # उनकी लोकेशन पर 5G उपलब्ध है या नहीं, ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

 # यह यूजर्स को यह भी बता सकता है कि उनका फोन 5G नेटवर्क के अनुकूल है या नहीं।

एयरटेल 4G सिम में ही चलेगा 5G :

कंपनी एयरटेल का कहना है कि 4G सिम में ही 5G की सर्विस ग्राहकों को मिलगेी। ऐसे में एयरटेल 4G सिम यूजर्स को 5G सेवा का उपयोग करने के लिए अपना सिम बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। यह 5G नेटवर्क के साथ काम करेगा।

Post a Comment

0 Comments