पिता ने ऑटो चलाकर पढ़ाया, 21 साल की उम्र में IAS बने अंसार शेख, बेहद रोचक है इनकी सक्सेस स्टोरी

2015 बैच के आईएएस अधिकारी अंसार अहमद शेख की सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है। शेख अंसार अहमद 21 साल की उम्र में 361वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास करने वाले शख्स हैं, वह भी अपने पहले ही प्रयास में। परिवार की आर्थिक तंगी ने ऑटो चालक के इस बेटे की राह रोक दी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। नतीजा आज हम सबके सामने है कि अंसार शेख पश्चिम बंगाल कैडर में आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में अंसार शेख पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एडीएम हैं।

आईएएस अधिकारी अंसार शेख अहमद मूल रूप से महाराष्ट्र के जालना जिले के शेलगांव के रहने वाले हैं। अंसार शेख के पिता योनास शेख अहमद ने उन्हें ऑटो चलाकर पढ़ाया। 

आईएएस अधिकारी अंसार शेख अहमद के जीवन से जुड़ा एक प्रेरक किस्सा है। पिता योनस खान परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपने बेटे अंसार की टीसी काटने के लिए स्कूल पहुंचे थे, लेकिन शिक्षक की बात मानी। बाद में यह बेटा 12वीं बोर्ड में 91 फीसदी अंकों के साथ आया। अंसार ने पुणे से स्नातक की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

Post a Comment

0 Comments