Nirahua Romance Video : इन दोनों हसीनाओं के संग निरहुआ ने किया पलंगतोड़ रोमांस, वीडियो देख फैंस हुए पानी पानी

Nirahua Bhojpuri Viral Song : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav ) का एक वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें निरहुआ के संग आम्रपाली दुबे ( Aamprali Dubey ) और मोनालिसा (Monalisa) नजर आ रही हैं।

इन दिनों आम्रपाली दुबे, निरहुआ (Nirahua) और मोनालिसा का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें इन तीनों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है। मोनालिसा और आम्रपाली दुबे के बीच फंसे निरहुआ का हाल इस वीडियो में बेहाल होता दिख रहा है।


तो वहीं मोनालिसा और आम्रपाली दुबे की हसीन अदाएं फैंस को मदहोश करने में जुटी हुई हैं।आम्रपाली दुबे और मोनालिसा की मदहोश अदाएं केवल निरहुआ के दिल को घायल नहीं करती बल्कि फैंस के दिलों पर भी सीधा वार करती है।

यहां देखें निरहुआ का वायरल वीडियो ….

वायरल हो रही वीडियो में जहां मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस लुक में भी, उनका जबर्दस्त अंदाज दिख फैंस भी दीवाने हो रहे हैं।तो वहीं आम्रपाली दुबे साड़ी में अपनी पतली कमर लचकाते हुए ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही हैं।इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है।

ऐसे में मोनालिसा ने इस जोड़ी के बीच में आकर रोमांस का तड़का लगा डाला है। निरहुआ के गाने का नाम माथा फेल हो गया रखा गया है।निरहुआ का यह गाना फिल्म राजा बाबू का है. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 5 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन आज भी इस फिल्म की धूम सिनेमाई पर्दे पर देखने को मिलती है।


इस वीडियो में अभी तक 86 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं लाइक्स की बात करे तो 1 लाख 7 हजार लाइक आ चुके हैं। इसके व्यूज से अंदाजा लगा सकते हैं कि वीडियो कितना ज्यादा पसंद आया है। लोगों ने निरहुआ और दोनों हसीनाओं की खूब तारीफ की है।

Post a Comment

0 Comments