
हरियाणवी इंडस्ट्री की कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपना पूरे देश विदेश में नाम बनाया है. उसी में से एक है पायल चौधरी, जिनका काफी नाम हो रहा है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देख लिया है. यह इंटरनेट पर आते ही पूरे इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया. यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर का जलवा हमेशा ही छाया रहता है. अब यह हरियाणवी डांसर धीरे-धीरे बॉलीवुड तक पहुंच रही हैं.
सफेद सूट में पायल चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस
आए दिन कोई न कोई हसीना अपने कातिलाना अंदाज से लोगों का दिल चुरा ही लेती हैं. उन्हीं में से एक नाम है, पायल चौधरी का., जो अपनी स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल चुरा रही है. इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया है, जिससे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
लोग इस वीडियो में पायल चौधरी की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो में पायल चौधरी ने सफेद रंग का पटियाला सूट पहन हरियाणवी गाने “तेरे पे मरगी” पर हॉट लटके झटके दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उनकी अदाए और उनके कातिलाना डांस लोगों को अपनी जगह से उठने पर मजबूर कर रहे हैं.
इससे पहले भी पायल चौधरी के डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं. पायल चौधरी जब स्टेज पर आती है तो दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्र रहते हैं और बार बार इनको स्टेज पर देखना चाहते हैं. ऐसे में बड़े बूढ़े, ताऊ,काका सब इनके गाने पर खूब तालियां बजाते हैं और नई उम्र के लड़के तो सीटियां बजाते हैं.
0 Comments