
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने यह पहचान कड़ी मेहनत करके अपने दम पर बनाई है. फिल्मों में उनके अभिनय को बहुत पसंद किया जाता है. वह अपनी फिल्मों, सीरीज को लेकर चर्चा में रहते हैं.
कई बार वह अपनी निजी जिंदगी में चल रही समस्याओं को लेकर भी लाइमलाइट में आये. लेकिन उन्होंने हमेशा एक ही बात कही कि वो विवादों में नहीं आना चाहते क्योंकि इससे फिर उनका काम नहीं पहचाना जायेगा.
लेकिन इस बार नवाज एक बार फिर से चर्चा में है और इसकी वजह उन्हें पसंद भी आएगी. नवाज के इस बार चर्चा में आने की वजह है उनकी पोस्ट. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डॉटर्स डे पर एक ख़ास पोस्ट की है. नवाज ने डॉटर्स दे पर अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की.
अपने परिवार को लाइमलाइट से हमेशा दूर रखने वाले नवाज ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इस ख़ास दिन की बधाई दी. देखने में बेहद मासूम नवाज की बेटी का नाम शोरा है. इसकी खबर भी पहली बार उनकी पोस्ट से लगी है.
नवाज की बेटी को उनके फैंस ने पहली बार देखा है. उनके लिए ये बेहद अच्छा मौका है. सोशल मीडिया से दूर रहने वाली शोरा बेहद खूबसूरत हैं. नवाजुद्दीन की तरफ से डॉटर्स डे पर मिला ये ख़ास सरप्राइज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
उनकी बेटी की चर्चा इस वक़्त जोरों-शोरों पर है, लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. अब बस लोग इंतज़ार कर रहे है कि नवाजुद्दीन अपनी बेटी से कब मिलवाते है. कुछ समय पहले जब नवाजुद्दीन का गाना ‘बारिश की जाये’ आया था, तब इस गाने पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक रील बनाया था.
उनकी बेटी की एक झलक लोगों को तब मिली थी. अब लगता है जल्द ही उन्हें स्क्रीन पर देखने को मिलेगा. उम्मीद ये है कि शोरा भी अपने पिता कि तरह एक शानदार एक्टर बने नवाजुद्दीन के वर्कफ्रोंट की बात करें इस वक़्त उनके पास कई सारी फिल्में हैं.
अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘हड्डी’ का पोस्टर रिलीज हुआ था. अभिनेता इस पोस्टर में एक महिला के किरदार में नजर आये थे. उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आया. इसके अलावा उनके पास निखिल अलग की द माया टेप, है जो अक्टूबर, 2022 में रिलीज होगी.
उनके पास सुधीर मिश्रा की अफवाह, पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की द म्यूजिक टीचर, फर्जी, फ्राइट फ्लाइट, फोबिया 2, रोम रोम, श्याम सिद्दीकी की बोले चूड़ियां जैसी कई सारी फिल्में हैं.
0 Comments