हथेली की ये रेखाएं बताती है जीवन में मिलेगा कितना सुख, ऐसे करें पहचान

हर कोई अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है इसके लिए वह कई प्रयास भी करता है ऐसे में अगर आप भी अपने भविष्य से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो हस्तरेखा शास्त्र इसमें आपकी सहायता कर सकता है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जातक की हथेली पर बनने वाले निशान, आकृतिया, पर्वत और रेखाएं व्यक्ति के आने वाले जीवन के बारे में बहुत कुछ बताती है इन रेखाओं की मदद से व्यक्ति अपने करियर, धन और सुख दुख के बारे में जान सकता है।


जातक के हाथ में कई तरह के निशान और आकृतियां बनी हुई होती है जैसे जीवन रेखा, स्वास्थ्य रेखा और भाग्य रेख। इन रेखाओं के साथ साथ हथेली पर कुछ पर्वत भी बने हुए होते हैं जिनमें शनि पर्वत को बहुत ही खास माना गया है।

इन पर्वतों और निशानों के दवारा यह जाना जा सकता हैं कि व्यक्ति को अपने जीवन में कितना सुख प्राप्त होगा, तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जिस किसी जातक की हथेली के बीचों बीच घड़ा, पेड़, घोड़ा या रथ का निशान बना होता है वह व्यक्ति अपने जीवन में राजयोग के सुख को प्राप्त करता है।

ऐसे जातक को जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है ऐसे लोगों के पास खूब सारा धन होता है वही इसके अलावा जिस किसी व्यक्ति का माथा चैड़ा और विशाल होता है साथ ही बाहें लंबी होती है वह अपने जीवन में राजसुख का आनंद लेता है।


ऐसे लोगों को सफलता भी बड़ी आसानी से मिल जाती है अगर किसी जातक की हथेली पर धनुष, कमल का पुष्प या आसन का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों को भी अपने जीवन में राजयोग का सुख मिलता है ऐसे लोग बड़े प्रशासक बनते हैं ।

वही हथेली के मणिबंध से रेखा सीधे शनि पर्वत पर जाकर मध्यमा उंगली पर मिलती हो तो ऐसे व्यक्ति को राजसुख प्राप्त होता है ऐसे लोगों के जीवन में धन और वैभव की कमी नहीं रहती है इनके जीवन में आनंद ही आनंद हमेशा रहता है। 

Post a Comment

0 Comments