दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, 8 पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा । दहेज में 20 लाख रुपये की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिए जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी नरेश सिंह की पुत्री विकी देवी की शादी 13 जुलाई 2016 को शिशिर यादव पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी डूंगर पुर के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके पिता ने शादी में 35 लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन उसका पति शिशिर,सास सुशीला देवी,ससुर महेंद्र सिंह, जेठ शरद यादव, और ननद मीनाक्षी,ननदोई राजकुमार, निवासी सरकारी अस्पताल मुरादाबाद, तथा चचेरी ननद शोभा पत्नी अरुण,चचेरा देवर अंकित पुत्र धरमवीर, निवासी ग्राम गल्ला खेड़ी थाना हल्दौर उससे 20 लाख रुपये की नकदी की मांग ये कहते हुए कर रहे थे कि शिशिर यादव की सरकारी नौकरी लगवानी है । आरोप ये भी है कि मांग पूरी न होने पर उक्त लोग उसके साथ मारपीट किया करते थे। वर्ष 2016 में जब वह गर्भवती थी तब भी उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था और वह अपने मायके में रहने लगी थी जंहा उसने एक पुत्र को जन्म दिया था और इस सारा खर्च उसके मायके वालों ने ही उठाया था। बताया गया है कि बाद में पंचायत कर उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग न करने का वायदा किया था और वह पुनः अपने ससुराल चली गई थी। लेकिन उक्त लोग नही माने और कहने लगे कि तेरे जेठ को दरोगा बनाने में बहुत पैसा खर्च हुआ है । इसी के चलते 15 जून 2022 को उक्त सभी लोगों ने मिलकर पहले उसके पति से उसे पिटवाया और बाद में उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments